राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रामदेव पासवान के अध्यक्षता में राजमहल एवं उधवा प्रखंड के सभी सहिया और सहिया साथी का एक दिवसीय स्वास्थ्य विभाग में समस्त कार्यक्रमों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी एकीकृत रोग खोज पकवाड़ा पर विशेष रूप से जोड़ देते हुए स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्रखंड के एक-एक घर को देने का निर्देश दिया गया। एवं सिविल सर्जन ने सहिया से पूछा कि कुत्ता काटने से कौन सा बीमारी होता है। तो जवाब में एक सहिया ने कहा कि कुत्ता काटने से मलेरिया बीमारी होता है। यह सुनते ही सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने जमकर फटकार लगाया।
बैठक के बाद बना रहा चर्चा का विषय
बैठक समाप्त होते ही सहिया एवं अन्य स्वस्थ कर्मियों में चर्चा का विषय बना रहा की क्या सहिया को सिर्फ प्रसूता की जिम्मेदारी दिया जाता है, या फिर अन्य कार्य में भी उनके भागीदारी होती हैं। अगर अन्य स्वास्थ्य विभाग के कार्य में भागीदारी होती हैं तो क्या उनकी और भी प्रशिक्षण की जानकारी होने की आवश्यकता है या नहीं। जिस प्रकार बैठक में एक सहिया के द्वारा बताया गया कि कुत्ता काटने से मलेरिया बीमारी होता है अगर ऐसे ही हाल स्वास्थ विभाग की रहा तो कई मरीजों की लापरवाही में कुछ भी हो सकती है। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू, जिला सहिया समन्वयक संदीप कुमार, एसटीटी सदानंद यादव, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खालको, प्रखंड डाटा मैनेजर नितिन मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
.png)
